उत्तराखंड मेें बड़ा हादसा : मातम में बदली खुशियां, बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, 5 की गई जान

उत्तराखंड मेें बड़ा हादसा : मातम में बदली खुशियां, बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, 5 की गई जान

प्रेषित समय :12:28:33 PM / Sat, Apr 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे में बारात से लौट रही कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में हुई.

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक निजमूला क्षेत्र से शादी समारोह में शामिल होकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव लौट रहे थे. वापसी के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. घटना का पता तब चला जब बारात में शामिल एक कार लापता पाई गई और उसकी तलाश शुरू की गई.

खाई में गिरी कार को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. भारी बारिश के बावजूद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी शवों को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की वजहों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सड़क की स्थिति और खराब मौसम हादसे की वजह हो सकते हैं. फिलहाल, इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-