जबलपुर/भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार 19 अप्रैल की सुबह 11 बजे कास्टिक सोडा से भरी मालगाड़ी का कपलिंग टूटने के बाद दो हिस्सों में बंट गई और एक वैगन पटरी से उतर गया.
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भोपाल से इटारसी की ओर जा रही थी. इसी दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 745/44 ए अप वेटिंग के पास एक वैगन पटरी से नीचे उतर गया. इस हादसे से रेलवे यातायात बाधित नहीं हुआ.
कपलिंग टूटा, 2 हिस्से में बंटी मालगाड़ी
बताया जा रहा है कि इस घटना में वैगन की कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई. जिसके बाद वैगन के 4 पहिए पटरी से नीचे उतर गए. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और स्थिति को संभाला. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम को मालगाड़ी दोबारा पटरी पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कड़ी मेहनत के बाद करीब साढ़े 12 बजे वैगन को पटरी पर लाया गया.
कास्टिक सोडा लोड था
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, घटना से रेलवे यातायात बाधित नहीं हुआ है. बैगन खंभा संख्या 745/44 ए से उतरना शुरू हुआ, जिससे रेलवे ट्रैक पर पटरी के नीचे लगे एक दर्जन से अधिक सीमेंट के स्लीपर पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए. मालगाड़ी का नाम एमएयूटी बताया जा रहा है. जिसके टैंकर में कास्टिक सोडा भरा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



