USA में ट्रम्प के खिलाफ फिर गुस्सा, सभी 50 राज्यों में प्रदर्शन, व्हाइट हाउस और टेस्ला शोरूमों का घेराव

USA में ट्रम्प के खिलाफ फिर गुस्सा, सभी 50 राज्यों में प्रदर्शन, व्हाइट हाउस और टेस्ला शोरूमों का घेराव

प्रेषित समय :13:05:19 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

न्यूयॉर्क. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा. शनिवार को देशभर के सभी 50 राज्यों में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को 50501 आंदोलन नाम दिया गया है, जिसका मतलब है—50 राज्य, 50 प्रदर्शन, 1 आंदोलन.

प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प की टैरिफ वॉर नीति, अप्रवासी विरोधी रुख और सरकारी नौकरियों में छंटनी का विरोध करते हुए राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस और देशभर में टेस्ला शोरूमों का घेराव किया. आंदोलनकारियों का आरोप है कि ट्रम्प नागरिक अधिकारों और कानून के शासन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रदर्शनों का यह दूसरा बड़ा दौर है. इससे पहले 5 अप्रैल को भी देशव्यापी विरोध हुआ था. इस बार प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कारोबारी इलॉन मस्क पर भी फूटा, जिनकी दक्षता टीम सरकारी विभागों में भारी छंटनी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक हजारों सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरियों से हाथ धो चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ वॉर पॉलिसी के चलते अमेरिका में आयातित वस्तुएं महंगी हो गई हैं. इससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ा है. लोग इन नीतियों को जनविरोधी बता रहे हैं.

इस बीच गैलप एजेंसी के ताजा सर्वे के अनुसार, ट्रम्प के मौजूदा कार्यकाल के शुरुआती तीन महीनों में सिर्फ 45 प्रतिशत अमेरिकी वोटर्स उनके काम से संतुष्ट हैं. ट्रम्प के पहले कार्यकाल में यह रेटिंग 41 प्रतिशत थी. जबकि 1952 से 2020 के बीच सभी राष्ट्रपतियों की औसत शुरुआती रेटिंग 60 प्रतिशत रही है—जो ट्रम्प की तुलना में काफी ज्यादा है. उनकी पदभार संभालने के समय की रेटिंग 47 प्रतिशत थी, जिसमें अब गिरावट देखी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-