JABALPUR: दुकान के सामने खडे होकर बदमाशों ने किया फायर..!

JABALPUR: दुकान के सामने खडे होकर बदमाशों ने किया फायर..!

प्रेषित समय :15:03:50 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बाई का बगीचा घमापुर में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब दुकान के सामने खड़े होकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाई का बगीचा में रहने वाले विकास गुप्ता बीती रात 9 बजे के लगभग अपनी किराना की दुकान पर बैठा रहा. तभी सावन सोनकर व टुकटुक सोनकर आए और सिगरेट लेकर पीते हुए जोर-जोर से गाली गलौज करते हुए बातचीत करने लगे. विकास ने शोर मचाने से मना किया तो उस वक्त दोनों युवक चले गए. कुछ देर बाद लौटकर आए और पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी. अचानक गोलियां चलते देख आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई.

वहीं विकास ने भी अपनी दुकान की शटर गिरा दी. फायरिंग करते हुए बदमाशों ने धमकी दी कि थाना में रिपोर्ट की तो जान से मार दिया जाएगा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 296, 125, 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-