MP: जबलपुर में गुड फ्राइडे पर निकली क्रूस यात्रा, ईसाईयों ने निकाली यात्रा, की प्रार्थना

MP: जबलपुर में गुड फ्राइडे पर निकली क्रूस यात्रा

प्रेषित समय :15:18:12 PM / Fri, Apr 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज गुड फ्राइडे परम्परागत रुप से मनाया गया. सुबह से शहर के सभी चर्चो में प्रार्थना की गई, समाज के लोगों ने प्रभु यीशू का स्तुति गान करते हुए यात्रा निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

गुड फ्राइडे का यह दिन प्रार्थनपा, तपस्या व उपवास का माना जाता है. इसी दिन प्रभु यीशू मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. आज गुड फ्राइडे के दिन वे ऑफ द क्रास के तहत दुखमयी क्रूस यात्रा निकाली गई, जो होली ट्रिनिटि चर्च से शुरु हई और रसल चौक, नौदराब्रिज, तीन पत्ती, पुराना बस स्टेंड होते हुए बस स्टेंड होते हुए भवंरताल गार्डन के सामने होली ट्रिनिटि चर्च में समाप्त हुई. यात्रा में शामिल ईसाई समाज के लोगों ने पूरे मार्ग में यीशु का स्तुति गान किया.

चर्च में ईसा मसीह के साथ हुए विश्वासघात, उनकी गिरफ्तारी, मुकदमे और सूली पर चढ़ाए जाने की कथाएं सुनाई गईं. ईसाई समुदाय के अनुसार प्रभु ईसा मसीह ने लोगों के पाप मिटाने के लिए अपना बलिदान दिया था. इस दिन को गुड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ईसाइयों के लिए इसका विशेष धार्मिक महत्व है. वे मानते हैं कि सूली पर यीशु की मृत्यु मानवता के पापों के लिए अंतिम बलिदान थी. यह बलिदान प्रेम और मुक्ति का प्रतीक है. यह शुक्रवार ईस्टर पर यीशु के पुनरागमन का संकेत भी है, जो ईसाई धर्म में सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-