पलपल संवाददाता जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में मझौली स्थित कटाव रोड में रेवा वेयर हाउस में गेहूं में मिट्टी मिलाई जा रही है. इस बात की खबर मिलते ही जिला प्रशासन, कृषि विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ वेयर हाउस में दबिश दी तो अफरातफरी मच गई.
खबर है कि कटाव रोड मझौली में मां रेवा वेयर हाउस में गेंहू में मिट्टी मिलाए जाने का खेल किया जा रहा है. इस बात की शिकायत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक, कृषि अधिकारियों ने पुलिस की टीम के साथ वेयर हाउस पर दबिश दी. अधिकारियों को देखकर गेंहू में मिट्टी मिला रहे लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई.
अधिकारियों ने घेराबंदी करते हुए सभी को पकड़ लिया. खबर यह भी है कि इसके पहले भी इसके पहले भी मां रेवा वेयर हाउस के मालिक नितेश पटेल पर धान खरीदी मामले में भी अनियमितताएं करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भी यहां पर वेयर हाउस में इस तरह का खेल चल रहा था. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गेंहू में मिट्टी मिलाए जाने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन व कृषि विभाग से प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




