पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में झंडा चौक रांझी में एक बार फिर बदमाशों ने कोहराम मचाया। बदमाशों ने घरों में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर गृहस्थी का सामान तहस नहस कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर के दरवाजा में तोडफ़ोड़ कर बाहर खड़ी गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
पुलिस के अनुसार झंडा चौक रांझी क्षेत्र में रहने वाले नेतराम चौधरी उम्र 62 वर्ष सेटिं्रग का काम करते है। बीती रात 9 बजे के लगभग घर में बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान गगन बिरहा, पवन , अप्पू , गोल्डी घर के अंदर आए और गालियां देने देने लगे। नेतराम ने गालियां बकने से मना किया तो चारों ने लाठी व बेसबाल के डंडे से हमला कर दिया। यहां तक कि घर के अंदर रखे टीव्ही, पंखा, फ्रिज में तोडफ़ोड़ कर धमकी देते हुए भाग निकले। इसके बाद थोड़ी आगे जाकर रंजो साहू के घर में घुसकर टीव्ही, कुर्सी पानी का डिब्बा में तोडफ़ोड़ एवं रानी चक्रवर्ती के दरवाजे में तोडफ़ोड़ व ममता राय के घर में लाईट वाला मीटर तोड दिये, पिंकी पटैल के घर की सीमेण्ट सीट, इंद्रवती लोधी के घर में गेट, फाईवर सीट में तोडफ़ोड़ कर दी। बदमाशों द्वारा घरों में की गई मारपीट व तोडफ़ोड़ से चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो बदमाशों ने उनपर भी पथराव कर दिया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त रही। बदमाशों द्वारा मचाए गए उत्पात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए। जिन्होने पूछताछ के बाद घायल नेतराम को उपचार के लिए रांझी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर नेतराम की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया। वहीं हमलावरों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 296, 109, 324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
एमपी: जबलपुर के रांझी क्षेत्र में बदमाशों ने फिर मचाया कोहराम, घरों में घुसकर किया हमला, गृहस्थी का सामान किया तहस-नहस
प्रेषित समय :16:44:18 PM / Mon, Apr 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर