JABALPUR: तहसील आफिस परिसर में कर्मचारी ने लगाई कोर्ट, आरोपी को दे दी जमानत, पुलिस ने पत्नी से मारपीट के आरोपी को छोड़ा

JABALPUR: तहसील आफिस परिसर में कर्मचारी ने लगाई कोर्ट

प्रेषित समय :15:55:05 PM / Wed, Apr 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शहपुरा तहसील परिसर में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने टीन शेड के नीचे कोर्ट लगाकर पत्नी से मारपीट के आरोपी पति को जमानत दे दी. जमानत मिलते ही पुलिस ने भी आरोपी को रिहा कर दिया. इस आशय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

खबर है कि बेलखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दम्पति के बीच विवाद हो गया. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पर पता चला कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट की है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शनिवार छुट्टी के दिन आरोपी को लेकर पुलिस कर्मी तहसील आफिस पहुंच गए. तहसील में पदस्थ कर्मचारी अजय रजक ने तहसीलदार से फोन पर बात करके स्वयं ही टीन शेड के नीचे कोर्ट लगाकर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया. इस मामले का एक वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने अजय से पूछताछ की, उसने कहा कि तहसीलदार साहब के कहने पर  ही लिखा-पढ़ी की गई और फिर उसे जमानत पर छोड़ दिया.

 इस घटना के बाद तहसीलदार का कहना है कि अजय रजक आफिस में ही काम करता है. शनिवार को छुट्टी के दिन बेलखेड़ा थाना पुलिस एक व्यक्ति को लेकर आई थी. तब अजय ने फोन करके पूछा था. फील्ड में होने के कारण उससे ज्यादा बात नहीं हो पाई और फोन कट गया. मामले को पुलिस अधिकारियों ने भी गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि शहपुरा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि अजय से पूछताछ की जा रही है कि उसने किस परिस्थिति में आरोपी को छोड़ा है. बेलखेड़ा पुलिस से भी पूछताछ की जाएगी. जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-