नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रभाव से वीजा सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है. भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे.
मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना होगा. भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है. केंद्र सरकार की 48 घंटे की समय-सीमा के बाद कई पाकिस्तानी नागरिक आज अमृतसर में अटारी-वाघा बार्डर मार्ग से स्वदेश लौटने लगे. बढ़ते तनाव के बीच सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जाने के ठीक एक दिन बाद यह प्रस्थान हुआ. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के जवाब में, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई.
केंद्र ने कई कड़े कदमों की घोषणा की. इनमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और हमले के सीमा पार संबंधों का हवाला देते हुए अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल बंद करना शामिल है. आज सुबह कई पाकिस्तानी परिवार अटारी-वाघा भूमि मार्ग से घर लौटने के लिए अमृतसर में एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर पहुंचे. कराची के एक परिवार ने बताया कि वे रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली आए थे. परिवार के एक सदस्य के हवाले से बताया कि 15 अप्रैल को यहां (भारत) आए थे और आज हम घर लौट रहे हैं. हालांकि हमारे पास 45 दिनों का वीजा था. पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी नागरिक ने जवाब दिया. जिसने भी यह किया है वह पूरी तरह से गलत है. हम दोनों देशों के बीच आपसी भाईचारा और दोस्ती चाहते हैं. एक अन्य पाकिस्तानी पर्यटक मंसूर ने कहा कि वह 15 अप्रैल को 90 दिन के वीजा पर अपने परिवार के साथ भारत आया था. पहलगाम हमले की निंदा करते हुए मंसूर ने कहा कि हम आज घर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





