MP: दमोह में पहलगाम हमले पर डाली विवादित पोस्ट, पुलिस ने दर्ज की FIR, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का आरोप

MP: दमोह में पहलगाम हमले पर डाली विवादित पोस्ट

प्रेषित समय :17:46:06 PM / Wed, Apr 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की गई है. इस मामले के सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के आरोप में मामला दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वसीम खान नाम के युवक ने पहलगाम आतंकी हमले व श्री राम के नाम को लेकर विवादित पोस्ट की. इसपर तनवीर कुरैशी ने आपत्तिजनक कमेंट किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ वीएनएस के तहत FIR दर्ज की है.

खबर है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक इस बात की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार नजर रखी जा रही है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

केन्द्रीय मंत्री बोले, MP के CM को UP के CM जैसे कड़े कदम उठाने होगें-

वहीं दमोह पहले केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने कहा कि एमपी के सीएम मोहन यादव को भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे कड़े कदम उठाने होगें. कुछ लोग लगातार माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही जरुरी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-