पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा में इस वर्ष की सबसे बड़ी मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना का आयोजन आज जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ. इसमें 1021 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. आयोजन मे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू जनजातीय ढोल की थाप बजा कर जमकर थिरके, उनकी ढोल की थाप पर पूर्व विधायक नथन शाह सहित भाजपा नेता नाचे.
बताया गया है कि दूल्हा-दुल्हन व उनके परिजनों सहित करीब 25 हजार लोगों ने इस आयोजन में पहुंचे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता व्यवस्थाएं की थीं. जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने आयोजन से पूर्व पार्किंग, भोजन-पानी, टेंट व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कमान संभाली थी.
मुख्यमंत्री विवाह योजना के इस आयोजन में सांसद साहू के अलावा जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम निर्धारित समय से करीब दो घंटे देर से शुरु हुआ. जिसका कारण था कि दूल्हा-दुल्हन व परिजन अपने स्थानों की तलाश में जुटे रहे. कई दूल्हे समय से कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके तो कुछ दुल्हनें अपने दूल्हों का इंतजार करती रहीं. फिर भी जैसे ही रस्में शुरू हुईं, माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई. मंच से लेकर पंडाल तक चारों ओर उत्सव का नजारा देखने को मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


