पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के छिंदवाड़ा-डिंडौरी में आज मौसम में आए बदलाव के बाद बारिश शुरु हो गई. वहीं प्रदेश के आठ जिलों में ओले व बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भोपाल व जबलपुर में आंधी चलने के आसार प्रबल है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ के कारण प्रदेश में ओले-बारिश व आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. एक दिन पहले प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. जबलपुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया व कटनी में गरज-चमक, तेज आंधी का असर भी देखने को मिला.
दूसरी ओर कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है. सिवनी में पारा 30.4 डिग्री, मलाजखंड में 32.3 डिग्री, पचमढ़ी में 32.4 डिग्री, मंडला में 34.5 डिग्री, सीधी में 34.8 डिग्री व बैतूल में 35 डिग्री रहा. वहीं, धार सबसे गर्म रहा. यहां दिन का पारा 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रतलाम में 39.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 39.2 डिग्री, गुना-दमोह में 38.5 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 38.2 डिग्री, शिवपुरी-शाजापुर में 38 डिग्री तापमान रहा.
यदि बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल में 37 डिग्री, इंदौर में 37.2 डिग्री, ग्वालियर में 36.6 डिग्री, उज्जैन में 38.4 डिग्री व जबलपुर में पारा 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि एक टर्फ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र व विदर्भ-मराठवाड़ा के पास से गुजर रही है. वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि, गरज-चमक व बारिश की स्थिति बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-