MP: रीवा में 6 मंजिला बिल्डिंग से युवती ने कूदकर की आत्महत्या, मृतका के बैग में मिला बिना सिम का मोबाइल फोन

MP: रीवा में 6 मंजिला बिल्डिंग से युवती ने कूदकर की आत्महत्या

प्रेषित समय :19:56:34 PM / Sun, Apr 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित समदडिय़ा अपार्टमेंट की छटवीं मंजिल से आज एक युवती ने कूदकर जान दे दी. युवती को नीचे गिरते देख लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के क्षत-विक्षत शव को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग एक युवती समदडिय़ा अपार्टमेंट की छत पर पहुंच गई. जहां से उसने छलांग लगा दी. युवती के नीचे गिरते ही शरीर पर गंभीर चोटें आई. लोगों ने युवती को नीचे गिरते देखा तो कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए. युवती के अपार्टमेंट से कूदकर जान देने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वह न तो मल्टी की निवासी थी और न ही किसी परिचित की थी. पुलिस को मौके से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े व बिना सिम का एक मोबाइल फोन मिला है, जो पूरी तरह फॉर्मेट था.युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. पुलिस द्वारा युवती की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है. वहीं पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले जिसमें युवती को दोपहर डेढ़ बजे के लगभग अपार्टमेंट में प्रवेश करते देखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-