रीवा से प्रयागराज जा रहे कार सवार भाजपा नेताओं पर हमला, नकाबपोश बदमाशों ने बरसाए बम, दो घायल

रीवा से प्रयागराज जा रहे कार सवार भाजपा नेताओं पर हमला, नकाबपोश बदमाशों ने बरसाए बम, दो घायल

प्रेषित समय :20:17:19 PM / Mon, Apr 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, रीवा। एमपी के रीवा स्थित चाकघाट से प्रयागराज में आयोजित शादी समारोह में जा रहे भाजपा नेताओं की कार पर यूपी की सीमा में मोटर साइकल सवार बदमाशों ने बमों से हमला कर दिया। हमले में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री वेद द्विवेदी, पूर्व पार्षद शुभम केशरवानी को चोट आई है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 

 बताया गया है कि चाकघाट रीवा निवासी भाजपा नेता वेद द्विवेदी (युवा मोर्चा महामंत्री), शुभम केशरवानी (पूर्व पार्षद), रवि केशरवानी व राजमन केशरवानी कार से रात 9 बजे प्रयागराज यूपी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले। वे कार ड्राइवर पिंटू केशरवानी को पिक करने के लिए नारीबारी बैजनाथ लकड़ी के टाल के पास रुक  गए। इस दौरान मोटर साइकल से आए नकाबपोश बदमाशों ने कार पर बमों से हमला करना शुरु कर दिया। अचानक किए गए बमों के हमले में वेद द्विवेदी व शुभम केशरवानी के शरीर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद भी कार सवार किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाकर भागे। बमों की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल प्रयागराज अस्पताल पहुंचाया। हमले की खबर मिलते ही कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।  घटना के बाद एमपी-यूपी बार्डर पर तनाव का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले, जिसमें बाइक सवार हमलावरों को बम फेंकते हुए साफ देखा जा सकता है। प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-