भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सोमवार सुबह भारत टॉकीज चौराहे के पास एक नशे में धुत युवक अचानक करीब 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. करीब एक घंटे तक युवक टावर के ऊपरी हिस्से पर मौजूद रहा, जिसके चलते चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नशे की हालत में लग रहा था और वह टावर के बिल्कुल ऊपरी सिरे पर जा खड़ा हुआ था. उसे देखकर आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. नीचे मौजूद लोगों ने युवक से कई बार नीचे आने की गुहार लगाई, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
टावर की ऊंचाई और युवक की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पुलिस और बचाव दल को उसके गिरने का अंदेशा था. टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और लगातार उससे बातचीत करते रहे. कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार करीब एक घंटे बाद युवक को सुरक्षित टावर से नीचे उतारा गया.
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने बताया कि युवक सुलोचन नामक नशीले पदार्थ के प्रभाव में था. उसके पास से सुलोचन बरामद भी किया गया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह किन परिस्थितियों में और किस मकसद से टावर पर चढ़ा था.
गौरतलब है कि भोपाल में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले फरवरी माह में भी सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित एक मोबाइल टावर पर एक युवक नशे की हालत में चढ़ गया था. उस समय भी पुलिस और प्रशासन की टीमों ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




