MP: जबलपुर सहित 11 जिलों में ओले गिरने के आसार, होगी बारिश..!

MP: जबलपुर सहित 11 जिलों में ओले गिरने के आसार, होगी बारिश..!

प्रेषित समय :15:27:35 PM / Mon, Apr 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के अगले चार दिन मौसम में ठंडक बनी रहेगी. ओले, बारिश व आंधी का दौर बना रहेगा, इस दौरान कुछ जिलों में लू का अलर्ट भी है. आज जबलपुर सहित 11 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है. वहीें दूसरी ओर इंदौर, भोपाल व उज्जैन में भी गर्मी का असर रहेगा.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया व कटनी शामिल हैं. इसके अलावा सिंगरौली, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास में गरज-चमक व बूंदाबांदी होने की संभावना है. 29,30 अप्रैल व 1 मई को भी बारिश के साथ साथ लू व तेज गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है. वहीं ग्वालियर व चम्बल संभाग में पूरे दिन लू व रात में बारिश का अलर्ट है.

इससे पहले बारिश के बीच गर्मी का असर भी कुछ जिलों में देखने को मिला है, पूर्वी हिस्से छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, सागर, विदिशा, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया सहित कई जिलों में बारिश हुई. जबलपुर में तेज आंधी के साथ हुईबारिश के चलते विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई, गोलबाजार सहित कई जगह पेड़ गिरने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. छतरपुर के नौगांव में एक दिन में तापमान दस डिग्री तक नीचे गिरा है, यहां पर तापमान 42 डिग्री रहा जो दूसरे दिन 32 डिग्री पर आ गया. इसके अलावा छिंदवाड़ा, खजुराहो, सीधी, सिवनी व मलाजखंड, मंडला, डिंडौरी, दमोह सहित अन्य जिलों के तापमान में भी गिरावट आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-