MP: आदिवासी युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, शादी समारोह से लौटते वक्त चार बदमाशों ने किया हमला..!

MP: आदिवासी युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या

प्रेषित समय :18:52:49 PM / Wed, Apr 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित नंदरई गांव पथरिया में आदिवासी युवक राम रतन पर उस वक्त चार बदमाशों ने लाठियों से हमला कर दिया. जब वे गांव में आयोजित एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे. हमले में युवक राम रतन के शरीर पर गंभीर चोटे आने के कारण मौत हो गई. घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों, रिश्तेदारों ने चौराहा पर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के नाम बढ़ाने की मांग की है.

पुलिस के अनुसार नंदरई गांव पथरिया में रहने वाला राम रतन आदिवासी उम्र 27 वर्ष बीती रात 9.30 बजे के लगभग गांव में बाबूलाल राठौर के घर आयोजित शादी समारोह से भोजन करके अपने घर के लिए निकला. रास्ते में आदिवासी, चंदू आदिवासी, रतन व मोहन आदिवासी ने घेर कर गाली गलौज शुरु कर दी. रामरतन इन सभी को नजर अंदाज कर आगे बढ़ा तो चारों ने लाठियों से हमला कर दिया. शोर सुनकर परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि रामरतन बेहोशी की हालत में पड़ा है. परिजनों ने उठाकर पथरिया स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. राम रतन आविासी की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई.

देखते ही देखते गांव के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी  भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आरोपियों से पुरानी रंजिश चली आ रही है, दोनों परिवार पड़ोस में ही रहते है.

आरोपी पक्ष के युवक हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहते थे. रात को हुए घटनाक्रम के बाद आज पूर्वान्ह 11.30 बजे के लगभग परिजनों सहित गांव के लोग  संजय चौराहा पर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे. परिजनों का कहना था कि हमने सात लोगों पर हमला करने की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने चार लोगों को ही आरोपी बनाया है. जब तक उन तीन लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज नहीं होगें तब तक वे प्रदर्शन करते रहेगे. प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस परिजनों को थाने लेकर पहुंची और उनके बयान दर्ज किए. वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-