पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में पुलिस ने चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है। गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 48 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का सामान जब्त किया है। जिसमें 430 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी के जेवर, 3 महंगे आईफोन व चोरी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। वारदात का खुलासा करने में टीआई उमेश गोल्हानी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों की माने तो 8 नवंबर 2024 को हुई चोरी कीए गुलाबरा निवासी नीलू समनकर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह इतवारी बाजार गई थी घर लौटकर आने पर उसे अलमारी का ताला मिला और लाखों के जेवर व नकदी गायब थे। टीआई उमेश गोल्हानी ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। चोरी में चांदामेटा निवासी अंकित उर्फ भूत इस गिरोह का मास्टरमाइंड समझ आया। पुलिस ने तकनीकी सहायता से ट्रैक कर उसे और दो अन्य आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस बताया कि चोर छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में दिन के समय सूने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी का सामान परासिया निवासी आकाश कहार की मदद से खपाया जाता था। आरोपियों ने बताया कि कुछ माल व्यापारी अजय सोनी को बेचा गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों ने कोतवाली, अमरवाड़ा, हर्रई, चौरई, उमरेठ, केवलारी, कान्हीवाड़ा सहित कुल 10 से अधिक थाना क्षेत्रों में चोरी की थी। गिरोह को पकडऩे में टीआई उमेश गोल्हानी, सत्येन्द्र बघेल, नारायण सिंह बघेल, ब्रिजेश रघुवंशी, अमित यादव, युवराज रघुवंशी, विकास बैस, सागर मर्सकोले, सायबर सेल के नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी व आनंद तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-अंकित उर्फ भूत डहेरिया उम्र 19 वर्ष निवासी चांदामेटा
-आदित्य उर्फ चीनू ठाकुर 18 वर्ष निवासी परासिया
-आकाश कहार 22 वर्ष निवासी परासिया
-शुभम उर्फ आर्यमन डहेरिया 24 वर्ष निवासी न्यूटन चिखली
-ताहिर खान 25 वर्ष निवासी परासिया
-अजय सोनी 30 निवासी न्यूटन परासिया




