MP: छिंदवाड़ा में MPEB कर्मचारी को फारेस्ट कर्मी ने गोली मारी..!

MP: छिंदवाड़ा में MPEB कर्मचारी को फारेस्ट कर्मी ने गोली मारी..!

प्रेषित समय :18:37:10 PM / Wed, Feb 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित आमाझिरी में देर रात  एमपीईबी कर्मचारी पर फारेस्ट कर्मी ने शराब के नशे में गोली मार दी. गोली लगने से घायल कर्मचारी को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया.    

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आमाझरी हाईस्कूल के पास फारेस्ट विभाग का दैनिक वेतन भोगी ओमकार सरेयाम का शराब के नशे में एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी रामकृष्ण उर्फ रिंकू वर्मा से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि ओमकार सरेयाम ने रिवाल्वर निकालकर रिंकू वर्मा पर फायरिंग कर दी, गोली लगने से रिंकू जमीन पर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने रिंकू को खून से लथपथ हालत में देखा तो हतप्रभ रह गए.

उन्होने पुलिस को खबर देते हुए रिंकू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डाक्टरों का कहना है कि रिंकू के हाथ, सीने व जांघ में गोली लगी है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद तलाश करते हुए ओमकार सरेयाम के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ओमकार को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-