बदमाशों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को लूटा, रेल फाटक के केबिन की तोडफ़ोड़, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को लूटा, रेल फाटक के केबिन की तोडफ़ोड़, जांच में जुटी पुलिस

प्रेषित समय :14:27:20 PM / Sun, May 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. एमपी के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के दमोह रोड पर शनिवार रात एक लूट की घटना हुई. इसमें रेलवे स्टेशन मास्टर और दो युवकों को लूटा गया. तीन बदमाशों ने मिलकर यह वारदात की. वहीं एक रेल फाटक में भी इन युवकों ने उत्पात किया. गेट जबरन खुलवाने पर अड़े रहे, जिस पर गेटमैन के साथ गालीगलौज व केबिन में तोडफ़ोल भी की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बोतराई फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी नमो नारायण मीणा ने बताया कि जब फाटक बंद था तो तीन लड़के जबरदस्ती उसके केबिन में घुस आए और फाटक खोलने के लिए कहा. जब उसने मना किया कि स्टेशन से चाबी आने के बाद ही फाटक खुलेगा तो वे गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने पत्थर मारकर केबिन के कांच तोड़ दिए और फाटक को भी नुकसान पहुंचाया. जब मीणा पथरिया थाने रिपोर्ट लिखवाने गए, तो पुलिस ने कहा कि अभी लाइट नहीं है, लाइट आएगी तब रिपोर्ट लिखेंगे.

स्टेशन मास्टर से लूट

असलाना रेलवे स्टेशन मास्टर भगवान सहाय ने बताया कि वह दमोह में रहते हैं और रोज ड्यूटी के लिए असलाना स्टेशन जाते हैं. एक दिन रास्ते में, खोजाखेड़ी के पास, तीन लोग बाइक से आए और उनकी गाड़ी के सामने बाइक रोक दी. भगवान सहाय डर गए और गाड़ी रोक दी. बदमाशों ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उनसे मोबाइल और पैसे छीन लिए. उनके हाथ में बीयर की बोतलें थीं. बदमाश चाबी फेंक कर चले गए. भगवान सहाय ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस और रेलवे विभाग को जानकारी दी. पथरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हालांकि, अभी तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीडि़त ने बताया घटनाक्रम

पीडि़त रितेश चौरसिया ने बताया कि वह और उसका दोस्त मोहित पटैल चिरोला गांव में एक शादी से लौट रहे थे. जब वे छापरी गांव के पास पहुंचे, तो तीन लोग बाइक से आए और उनकी स्कूटी के सामने बाइक रोक दी. बदमाशों ने रितेश को गालियां दीं और उसके सिर पर बीयर की बोतल मार दी. इसके बाद उन्होंने रितेश और मोहित के मोबाइल फोन छीन लिए. साथ ही रितेश से 6,000 रुपए और मोहित से 2,500 रुपए लूट लिए. इसके बाद बदमाश भाग गए. रितेश और मोहित पथरिया पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी. वे पथरिया थाने गए, लेकिन वहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-