इंदौर. जानवर और इंसानों के प्यार के किस्से कई बार अलग-अलग तरह से सामने आता रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्ट्रीट डॉग के प्रति प्रेम का एक अनूठा मामला सामने आया है. शहर के स्कीम नंबर 78 के आरण्य नगर में स्ट्रीट डॉग कालू की मौत पर यहां रहने वाले लोगों ने पूरे रीति रिवाज के साथ 13वीं का आयोजन किया. इतना ही नहीं लोगों ने दूसरे स्ट्रीट डॉग को मृत्यु भोज भी कराया. शोक सभा में स्थानीय लोगों ने कालू को श्रद्धांजलि दी. उसके पोस्टर भी शहर के कई इलाकों में लगाए गए. बता दें कि कालू स्ट्रीट डॉग था. वो अक्सर इलाके के दुकानों के आसपास ही रहता था.दुकानों की देखभाल किया करता था. यहां के दुकानदारों को कालू से काफी लगाव था.
इस दौरान कालू का पसंदीदा खाना जलेबी, दूध, रोटी, पेडिग्री, पनीर सहित दूसरी चीजें बनाई गई. फिर इलाके के पालतू और स्ट्रीट डॉग को मृत्यु भोज कराया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कालू से काफी प्यार था. 23 मार्च को कालू की मौत हो गई थी. इसके बाद उसकी तेरहवीं का आयोजन किया गया. इस दौरान एक रहवासी ने कालू को श्रद्धांजलि देते हुए मुंडन भी कराया.
एक्सीडेंट में घायल हो गया था कालू
बताया जाता है कि अप्रैल में कालू का एक्सीडेंट हुआ था. इस दौरान वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने उसके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी. कालू का अच्छा वेटरनरी अस्पताल में इलाज कराया गया. फिर भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था.धीरे-धीरे उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. कालू को 3 दिनों तक आईसीयू में भी रखा गया था, फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका.
23 अप्रैल को कालू ने दम तोड़ दिया. इससे लोग काफी दुखी हो गए. फिर कालू का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. फिर तेरहवीं के कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया गया.कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने कालू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान स्ट्रीट डॉग के लिए उनका पसंदीदा खाना बनाया गया. लोगों ने शहर में कई जगहों पर स्ट्रीट डॉग के पोस्टर भी लगाए. लोगों ने कहा कि हमें कालू से काफी लगाव था. यहीं उसके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




