मिथुन राशि:- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा,
मिथुन राशि:- आप सुदूर यात्राओं और कर्ज लेने से बचें. कुछ लोगों की दोस्ती प्यार में बदलती हुई नजर आ रही है. किसी समारोह में आमंत्रित किए जा सकते हैं. आध्यात्मिकता की बदौलत आप शांति का अनुभव कर सकते हैं. बाहरी गतिविधियां थकाऊ साबित हो सकती हैं. विशेष सतर्क रहें किसी करीबी से धोखा मिलने की संभावना है. नए काम की शुरूआत के लिए समय अच्छा है लेकिन राह में आने वाली मुसीबतों को अनदेखा करने से अधिक परेशानियों का सामना करना होगा. दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना मकड़-जाल में फंसने की तरह होगा.
प्यार के विषय में:- पार्टनर के साथ मिलकर कोई नया काम करेंगे. प्रेम संबंध और मजबूत हो सकते हैं.
करियर के विषय में:- कामकाज की योजना गुप्त रखेंगे तो सफल हो जाएंगे. किए गए कामों का नतीजा आपके फेवर में रहेगा.
हेल्थ के विषय में:- आप को अपने खाने की आदतों और व्यायाम प्रणाली पर कड़ी निगरानी रखनी होगी.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

