जबलपुर: संघमित्रा एक्सप्रेस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, रेलवे स्टेशन मेेंं पर्दे की आड़ बनाकर हुआ बच्चे का जन्म

जबलपुर: संघमित्रा एक्सप्रेस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा

प्रेषित समय :18:37:17 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. बेंगलुरु से दानापुर जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया. रेलवे स्टाफ और डॉक्टरों की टीम ने ट्रेन में ही डिलीवरी कराई, महिला ने एक स्वस्थ बच्चे ने जन्म दिया. यात्रियों ने रेलवे की इस पहल को सराहा.

बताया जाता है कि मीना कुमारी नाम की एक महिला, जो बिहार के मोतिहारी की रहने वाली है. संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी. सफर के दौरान उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. मीना कुमारी की परेशानी को उनके परिवार वालों ने कोच अटेंडर को बताया. कोच अटेंडर ने तुरंत जबलपुर रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी. जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो एम्बुलेंस पहले से ही वहां तैयार थी.

ट्रेन के रुकते ही रेलवे स्टाफ ने तुरंत महिला को कोच से नीचे उतारा, लेकिन महिला की हालत उस समय काफी गंभीर थी. 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर और उनकी टीम ने तुरंत प्लेटफॉर्म पर ही पर्दे की व्यवस्था की. उन्होंने वहीं पर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.  बच्चे के जन्म के बाद, एम्बुलेंस से जच्चा और बच्चा दोनों को स्टेशन से जबलपुर के रानी दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-