अभिमनोज
कई बार बड़े पद पर बैठे पुरुष अपने पद के कारण महिलाओं के यौन शोषण में कामयाब हो जाते हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं होती है.
लेकिन, खबरें हैं कि.... बॉम्बे हाईकोर्ट ने उस डॉक्टर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिस पर 6 महिला डॉक्टरों से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.
खबरों पर भरोसा करें तो.... बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में पीड़िताओं के मानसिक आघात और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसा निर्णय सुनाया.
उल्लेखनीय है कि.... केईएम हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करनेवाली पीड़िताओं ने आरोप लगाया था कि- उक्त डॉक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की थीं.
खबरों की मानें तो.... इस मामले में जस्टिस राजेश पाटिल की बेंच का कहना है कि- उक्त डॉक्टर लंबे समय से अपने प्रभावशाली पद का लाभ उठाकर अमर्यादित व्यवहार कर रहा था, इतना ही नहीं, अदालत ने यह भी नोट किया कि अब तक कोई भी उस सीनियर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं था, क्योंकि वे डरते थे कि- उनका करियर प्रभावित हो सकता है.
इस मामले में अदालत का साफ कहना है कि.... यदि अग्रिम जमानत दी गई, तो इसकी पूरी आशंका है कि वे सभी शिकायतकर्ता पीड़िताओं से बदला लेंगे और ऐसी हरकतों को दोहराने भी सकते हैं, लिहाजा उन्हें अग्रिम जमानत देना सही नहीं होगा.
अदालत का कहना है कि.... उन पीड़िताओं के इमोशनल और साइकोलॉजिकल नुकसान को देखना होगा जो अपनी मेडिकल पढ़ाई कर रही हैं, हॉस्पिटल जैसे वर्कप्लेस में सेफ्टी और महिलाओं की मॉरल व लीगल डिग्निटी को प्रोटेक्ट करने के लिए इस अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करना जरूरी है.
खबरों की मानें तो.... अदालत ने यह भी बताया कि- यह पहली बार नहीं है जब उक्त डॉक्टर के खिलाफ ऐसी शिकायत आई हो, वर्ष 2021 में भी एक महिला डॉक्टर ने उनके खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज की थी, क्योंकि उक्त डॉक्टर को सस्पेंड किया गया है, टर्मिनेट नहीं, इसलिए यदि वे अपने खिलाफ शुरू की गई सस्पेंशन की प्रोसीडिंग्स में कामयाब हो जाते हैं, तो इसकी आशंका है कि वे हॉस्पिटल में वापस आएंगे और अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे, इसलिए अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करना जरूरी है!
इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उस डॉक्टर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, जिस पर 6 महिला डॉक्टरों से छेड़छाड़ के आरोप हैं!
प्रेषित समय :20:54:07 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर