MP : ट्रक के कुचलने से बाइक सवार दो भाईयों की मौत, सतना से लौटते वक्त हादसा

MP : ट्रक के कुचलने से बाइक सवार दो भाईयों की मौत, सतना से लौटते वक्त हादसा

प्रेषित समय :19:50:24 PM / Mon, May 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना। एमपी के सतना-पन्ना हाइवे पर देर रात बरेठियों के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकल सवार दो भाईयों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में राम नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ब्रजेश को गंभीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल पहुंचाया, रास्ते में ब्रजेश ने भी दम तोड़ दिया। 
                                  पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम जिगदहा जिला पन्ना निवासी नरेश दाहिया उम्र 23 वर्ष अपने रिश्ते के भाई ब्रजेश दाहिया 24 साल के साथ सतना किसी काम से आया था। रात को दोनों अपने गांव जाने के लिए निकले। जब वे बरेठिया से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से आए ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक चालक निकल गया। हादसे में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। ब्रजेश को अस्पताल रवाना किया लेकिन रास्ते में ब्रजेश ने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-