पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम मुहरई हटा में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को जहर खिलाकर स्वयं जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह आज सुबह तीनों बेटियों को समोसा खिलाने का कहकर बाजार ले गया था. इसके बाद चारों को पड़ोसी युवक ने तालाब के किनारे तड़पते देखा तो परिजनों को खबर दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने चारों को हटा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चारों की मौत हो गई.
हरियाणा के बिमानी स्थित ग्राम बिडोला से अपनी जूली अहिरवाल अपने मायके ग्राम मुहरई हटा जिला दमोह में 5 मई को आयोजित एक शादी समारोह में आई थी. 11 अप्रेल को वह अपनी तीन मासूम बेटी महक उम्र डेढ़ वर्ष, खुशी 5 वर्ष व खुशबू 7 वर्ष को भी साथ लेकर आई थी. 25 अप्रेल को पति विनोद भी गांव आ गए. शादी के बाद से सभी लोग गांव में ही रुके रहे. इस दौरान विनोद अहिरवाल ने शराब पीकर पति सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ झगड़ा किया. यहां तक कि बारात के दिन विनोद ने शराब पीकर झगड़ा किया, जिसके चलते पूजा ने विनोद को बारात में नहीं जाने दिया. इसके बाद दो-तीन दिन विनोद शराब पीकर उत्पात मचा रहा. परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे. आज सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गया.
इस दौरान विनोद ने तीनों बच्चियों को जहर खिलाया और स्वयं जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. कुछ देर बाद मोहल्ले के कुछ लड़के आए जिन्होने पूजा को जानकारी दी कि पति विनोद व तीनों बच्चियां तालाब किनारे तड़प रहे. इतना सुनते ही पूजा सहित परिवार के अन्य लोग पहुंच गए. पति व तीनों बच्चियों को उठाकर तत्काल हटा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चारों को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
परिजन बोले शराब पीकर झगड़ा करता था दामाद-
पुलिस को पूछताछ में बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बताया कि दामाद शराब पीकर विवाद करते रहे. जिन्हे कई बाद समझाइश दी गई लेकिन वह नही माना, आज कोई बात नहीं हुई थी. रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गए और तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिलाकर स्वयं भी खा लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




