गलती से पाक सीमा पार करे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की आखिरकार हुई वतन वापसी

गलती से पाक सीमा पार करे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार की आखिरकार हुई वतन वापसी

प्रेषित समय :13:13:49 PM / Wed, May 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे. पाकिस्तन रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है. बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ अटारी बॉर्डर से वापस भारत लौटे हैं.

बता दें कि पूर्णम बीएसएफ की 182वीं बटालियन फिरोजपुर में तैनात है. 23 अप्रैल को पूर्णम ममदोट के फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था. इस दौरान साहू की तबीयत खराब हो गई. वह पेड़ के नीचे बैठ गया. इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और उसके हथियार भी छीन लिए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-