मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार, 14 मई को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 81,331 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही. ये 24,667 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 ऊपर बंद हुए. टाटा स्टील का शेयर 3.95 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.26 प्रतिशत और जोमैटो 2.20 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. मारुति और इंफोसिस सहित कुल 6 शेयरों में 2 प्रतिशत तक का उछाल रहा.जबकि, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक 1.7 प्रतिशत तक गिरे.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी रही. सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में 2.46 प्रतिशत, रियल्टी में 1.70 प्रतिशत, आईटी में 1.34 प्रतिशत, मीडिया में 1.27 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 1.22 प्रतिशत और ऑटो में 0.82 प्रतिशत है.
मंगलवार को 1282 अंक गिरा था बाजार
हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स करीब 1282 अंक गिरकर 81,148 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 346 अंक की गिरावट रही, ये 24,578 के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




