पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित विजय नगर में रहने वाले जमीन कारोबारी आज दोपहर में स्वयं के सिर में गोली मार ली. कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े कारोबारी को तत्काल निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर व्यापारी की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि व्यापारी किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त रहे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरनमल राठौर आज दोपहर के वक्त अपने कमरे में रहे, इस दौरान पूरनमल ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े, जहां वे खून से लथपथ तड़पते मिले. इसके बाद उन्हें तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस को सूचना दी गई. परिजन ने पुलिस को बताया कि पूरनमल राठौर लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
पुलिस को पूछताछ में पूरनमल राठौर के परिवार में एक बेटा है. जो मेडिकल स्टोर का संचालन करता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है. पूरनमल राठौर समाज के कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. वे राठौर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी पदाधिकारी रह चुके हैं. विजयनगर क्षेत्र में उनके कई हॉस्टल और अन्य प्रॉपर्टी हैं. घटना की सूचना मिलते ही समाज के कई वरिष्ठजन अस्पताल पहुंचे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-