जबलपुर: पत्नी की हत्या का बदला लेने कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

जबलपुर: पत्नी की हत्या का बदला लेने कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

प्रेषित समय :18:37:48 PM / Thu, May 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के नंदनविहार के पास बेरहमी से एक व्यक्ति की हत्या कर खुलासा पुलिस ने कर दिया है. क्षत-विक्षत शव को देखकर मृतक की बहन ने उसकी शिनाख्त कजरवारा निवासी परम सिंह गौंड के रूप में की है. मृतक की बहन ने पुलिस को बयान दिए है कि उसके भाई के साथ राकेश कटारिया का वाहन पार्क करने को लेकर विवाद होता था, भाई कई दिनों से घर से गायब है. पुलिस मृतक की बहन से मिले सुराग से हरकत में आई आरोपी से पूछताछ में हत्या का खुलासा हो सका. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफृतार कर लिया है.

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के मुताबिक मनमोहन नगर के नंदन विहार में घरों के निकासी के पानी के दलदल में एक अज्ञात व्यक्ति के अंग-भंग हालत में मिलने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई थी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया अंग भंग को एकत्र किया था. अंग-भंग की छानबीन में बरामद किये गए हाथ में महाकाल और त्रिशूल का गुदना था. इसके अलावा हाथ में ही मंजू-परम लिखा हुआ था.

पुलिस दल ने गुदने के आधार पर कई गुदनावालों से पूछताछ की. पुलिस थानों में गुमशुदगी खंगाली, जिसमें गोराबाजार थाने में परम नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी तस्दीक हुई. पुलिस दल ने गुमशुदगी दर्ज करवाने वालों का पता-ठिकाना खोजा और मौके पर मृतक संबंधी पूछताछ की. पुलिस को यशोदा बाई एवं बहनोई रतन सिंह ने बताया कि परम कई दिनों से लापता है दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि गोराबाजार कजरवारा निवासी परम सिंह गौड कई दिनों से लापता है. यशोदा और रतन ने मृतक की पहचान की और बताया कि कजरवारा में राकेश कटारिया के प्लाट में वाहन पार्क करने पर अक्सर विवाद होता था, जिससे परम परेशान था.

पुलिस दल ने तत्काल राकेश को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी की छत से गिरने से मौत हो गई थी. उसे अंदेशा था कि उसकी पत्नी की हत्या परम ने की है. उसी दिन से वह बदला लेने की ठान लिया था. उसने योजना बनाई और उसमें अपने पु़त्र सोहेल और दामाद राजवीर सिंह को शामिल किया. प्लान के मुताबिक परम को अपने घर के अंदर लाकर मारपीट की और घर के टॉयलेट में उसके अंग-भंग कर दिए थे और मौका मिलते उसने साक्ष्य छिपाने की नीयत से घर के पीछे दलदल में उसकी क्षत-विक्षत लाश फेंक दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-