MP: शिक्षक से चार लाख रुपए लूटने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

MP: शिक्षक से चार लाख रुपए लूटने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

प्रेषित समय :20:22:32 PM / Fri, May 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित हटा में एक शिक्षक को चार लाख रुपए लूटने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिक्षक राजेश पिता आरपी त्रिपाठी 47 वर्ष निवासी सुनवाहा शासकीय स्कूल संदो में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे. राजेश बीती रात हटा से चार लाख रुपए लेकर अपने घर सुनवाहा जाने के लिए निकले. जब वे हारट और बरोदा के बीच नहर के पास पहुंचे तभी अज्ञात तत्वों ने रोककर मारपीट कर दी. राजेश कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए.

यहां तक कि भाई सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए. देखा तो राजेश गंभीर रुप से झुलसे हुए पड़े थे. राजेश को तत्काल हटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचा दिया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही कोतवाली के टीआई मनीष कुमार पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शिक्षक के साथ चार लाख रुपए की लूट की गई है. इसके बाद उन्हें पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-