पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में मोहन सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे विवादित बयान अब चर्चा का विषय बनते जा रहे है. मंत्री विजय शाह के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक..उनके चरणों में नतमस्तक है. जबलपुर प्रवास के दौरान वे सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे. उनके बयान को कांग्रेस ने सेना के शोर्य का अपमान बताया.
डिप्टी सीएम श्री देवड़ा ने आगे कहा कि मन में बहुत क्रोध था. जो दृश्य उन्होंने देखा कि जो पर्यटक के रूप में गए थे, वहां चुन-चुनकर के धर्म पूछ-पूछ कर के और महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मारी. बच्चों के सामने गोली मारी. उस दिन से दिमाग में बहुत तनाव था, पूरे देश के लोगों के दिमाग में था, जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया, आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे. और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक..उनके चरणों में नतमस्तक है. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए,, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए.
कांग्रेस ने कहा सेना के शौर्य का अपमान रू सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. मध्यप्रदेश भाजपा के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है.
सुरक्षा एजेसिंयों का मनोबल क्यों गिरा रहे है-
राज्यसभा सांसद विवेद तन्खा ने कहा कि आप क्या कह रहे हैं देवड़ा जी. मोदी जी और देश की जनता हमारी वीर सेना के प्रति समर्पित और नतमस्तक है. आप लोग देश की और सुरक्षा एजेंसीज का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं.
निरंकुश हो गई है भाजपा-
भारतीय जनता पार्टी निरंकुश हो गई है. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सेना मोदी जी के चरणों में है. तो यह क्या है क्या इनको गर्मी ज्यादा हो गई है क्या मई की गर्मी उनके सर पर लग गई. इनका दिमाग सटकने लगा. सेना के खिलाफ इतनी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे तो मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी इन्वेस्टर मीट में लगे हैं.
एक मंत्री पर हो चुकी है एफआइआर-
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. यह बयान शाह ने इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था. इसका वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद शाह को पार्टी ने भोपाल तलब किया. संगठन महामंत्री ने फटकार लगाई जिसके बाद मंत्री शाह के सुर बदल गए. फिर हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई.

