भगोड़े नीरव मोदी को फिर लगा तगड़ा झटका, लंदन की हाईकोर्ट 10वीं बार खारिज की जमानत याचिका

भगोड़े नीरव मोदी को फिर लगा तगड़ा झटका, लंदन की हाईकोर्ट 10वीं बार खारिज की जमानत याचिका

प्रेषित समय :18:04:58 PM / Fri, May 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लंदन. यूनाइटेड किंगडम की एक अदालत ने 6,000 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका को फिर से खारिज कर दिया है.CBI ने कहा कि नीरव दीपक मोदी द्वारा दायर की गई नई जमानत याचिका को आज लंदन के किंग्स बेंच डिवीजन के उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. जमानत की दलीलों का क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के अधिवक्ता ने कड़ा विरोध किया. जिन्हें जांच व कानून अधिकारियों से युक्त एक मजबूत CBI टीम ने सहायता प्रदान की, जो इस उद्देश्य के लिए लंदन गए थे.

CBI ने दलीलों का सफलतापूर्वक बचाव किया जिसके परिणामस्वरूप जमानत खारिज कर दी गई. नीरव दीपक मोदी 19 मार्च 2019 से UK की जेल में है. यह याद किया जा सकता है कि नीरव मोदी एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी है. जो पंजाब नेशनल बैंक से 6498.20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के लिए बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में मुकदमे के लिए सीबीआई द्वारा वांछित है. भारत सरकार के पक्ष में UK के उच्च न्यायालय द्वारा उसके प्रत्यर्पण को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. UK में हिरासत में लिए जाने के बाद से यह उसकी 10वीं जमानत याचिका है.

जिसका बचाव CBI ने क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस, लंदन के माध्यम से सफलतापूर्वक किया था. 2002 में यूके उच्च न्यायालय ने 2022 में नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी. जहां उसे देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक से संबंधित आरोपों का सामना करना है. 55 वर्षीय मोदी करोड़ों रुपये के घोटाले के प्रकाश में आने से कुछ ही हफ्ते पहले जनवरी 2018 में भारत से भाग गए थे. वह मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद हैं. सभी आरोपों से इनकार करते हुए प्रत्यर्पण की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन पर PNB द्वारा जारी किए गए फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग से जुड़े 13,000 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले के हिस्से के रूप में 6,498.20 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. संबंधित घटनाक्रम में मोदी के चाचा व सह-आरोपी मेहुल चोकसी जो 2018 की शुरुआत में भारत से भाग गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-