मुंबई. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ऐतिहासिक ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल पर भेजे गए एक मेल के जरिए मिली है.धमकी भरे इस ईमेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को अन्यायपूर्ण तरीके से दी गई फांसी का हवाला देते हुए हमला करने की बात कही गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन अलर्ट मोड पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है.
मुंबई पुलिस साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई हैं. सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की लोकेशन और सर्वर ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर कोण से जांच की जा रही है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस हमले के बाद से देशभर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया था और घाटी में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमापार से हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके चलते पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव में आ गया. इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर की घोषणा की गई थी.
मुंबई जैसे संवेदनशील शहर को मिली यह धमकी सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर परीक्षा है. ताज होटल पहले भी 26/11 जैसे भीषण आतंकी हमले का शिकार रह चुका है, ऐसे में किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही हैं. नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-