पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने दिया पांच दिन का पुलिस रिमांड!

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने दिया पांच दिन का पुलिस रिमांड!

प्रेषित समय :20:27:20 PM / Sat, May 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
अनेक बार यह देखा गया है कि.... पाकिस्तान के लिए जासूसी करनेवालों की न कोई जाति और न ही कोई धर्म विशेष होता है.
खबर है कि.... हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके पांच साथी शामिल हैं.
खबरों की मानें तो.... ज्योति ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं, वो पिछले साल पाकिस्तान भी गई थी.
ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसे हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है.
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
अब पुलिस ज्योति से पूछताछ करेगी जिसमें कई राज खुलने की संभावना है.  
उल्लेखनीय है कि.... पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर सवा लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ट्रैवल विद जो के नाम से यूट्यूब चैनल में देश-विदेश के विभिन्न स्थानों पर यात्रा से जुड़े संस्मरण और स्थान विशेष की जानकारियां साझा की गई हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-