पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी के ग्राम परासपानी केवलारी में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवकों की हत्या से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़कर शराब दुकान में आग लगा दी. यहां तक कि मंडला रोड पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. धरना व प्रदर्शन की खबर मिलते एसपी सुनील मेहता, एसडीओपी, टीआई, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने चर्चा करते हुए जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. इसके बाद चकाजाम समाप्त किया गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमन बघेल उम्र 20 वर्ष व रुपक बघेल 25 वर्ष ग्राम परासपानी केवलारी किसी काम से आए थे. इस दौरान गांव के ठाकुर परिवार ने दोनों को खिरका मोहल्ला खेरमाई बुलाया. जैसे ही अमन व रुपक बघेल पहुंचे तो उनपर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में दोनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दोनों को केवलारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए.
जिन्होने आरोप लगाया कि कमल ठाकुर व उसके परिजनों ने मिलकर रुपेश व अमन पर हमला किया है. टना की जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. युवकों की मौत से गुस्साए परिजनों ने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. सिवनी-मंडला रोड पर प्रदर्शन कर रहे परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ही आरोपियों को केवलारी के बाहर भेज दिया है. लोगों का कहना था कि वहीं दूसरी ओर घटना के बाद शराब दुकान में आग लगा दी गई.
यहां तक कि वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना रहा, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस बल लगातार भ्रमण कर हालात पर नजर जमाए हुए है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें रवाना हुई. पेशे से किसान रुपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी तीन बहन है. वहीं अमन दो भाई व एक बहन है, वह भी पेशे से किसान था.




