Rail News : सतना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी में टकराया इंजन, मची अफरा तफरी

Rail News : सतना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी में टकराया इंजन, मची अफरा तफरी

प्रेषित समय :17:01:56 PM / Mon, May 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सतना. एमपी के सतना रेलवे स्टेशन पर उस रविवार की देर शाम समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक ट्रेन का इंजन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया. हादसे के चलते मालगाड़ी क डिब्बा पटरी से उतर गया. ये हादसा शंटिंग के दौरान होना बताया जा रहा है. यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से इंजन टकराया.

बताया जाता है कि मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी. आरएनडी-2 में एक मालगाड़ी (बीसीएन वैगन) मैहर की ओर जाने के लिए सिग्नल का इंतजार कर रही थी. शाम 6:10 बजे यार्ड में आरडी-1 से आरडी-4 में मालगाड़ी की शंटिंग चल रही थी. इस दौरान इंजन आरडी-4 लाइन की बजाय आरएनडी-2 लाइन में चला गया. इंजन ने वहां खड़ी मालगाड़ी के ब्रेकयान को टक्कर मार दी. वो तो गनीमत रही कि, मालगाड़ी को टक्कर मारने वाले इंजन की स्पीड कम थी, जिसके चलते मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी.

घटना को रेलवे कर्मचारियों ने छिपाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन, जब ये जानकारी जबलपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों तक पहुंची, तब मामले की जांच शुरू की गई. रेलवे अधिकारी अब ये पता लगा रहे हैं कि, यार्ड या आरआरआई में किसकी गलती से ये हादसा हुआ है. फिलहाल, जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-