पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित नजरपुर ढाना के जंगल में उस वक्त ग्रामीण महिलाओं में चीख पुकार मच गई। जब एक महिला सोनिया बाई उइके पर भालू ने हमला कर दिया। अचानक किए गए हमले में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल में डाक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबर है कि सोनिया बाई पति रामप्रसाद उइके उम्र 38 वर्ष गांव की अन्य महिलाओं के साथ नजरपुर के जंगल में आज सुबह के वक्त तेंदूपत्ता तोड़ रही थी। तभी अचानक एक भालू ने हमला कर दिया। सोनियाबाई की आवाज सुनकर अन्य महिला व पुरुषों ने शोर मचाते हुए भालू को भगाया। इसके बाद महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। हमले में महिला के हाथ, पीठ, पेट, पैरों में गंभीर चोटें आई है। महिला पर हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। वन कर्मियों का कहना है कि इन दिनों तेंदूपत्ता तोडऩे का काम तेजी से चल रहा है, जिससे जंगल में ग्रामीणजनों की आवाजाही बढ़ी है। जिसके चलते जंगली जानवरों द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही है। ग्रामीण जनों से अपील की गई है कि वे हमेशा समूह में रहे और पूरी सतर्कता बरते।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




