प्रयागराज. ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन आर्माी द्वारा दिखाए गए पराक्रम की रेलवे द्वारा अनूठे अंदाज में सराहना की गई है. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन ने तय किया है कि जोन के सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के लिए लगीं बेंचों को फौजी रंग में रंगा जाए. यह कार्य प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, मथुरा, झांसी आदि सभी स्टेशनों पर किया जाएगा.
एनसीआर के आगरा मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य की सराहना विशेष अंदाज में की है. वीर सैनिकों के सम्मान में आगरा मंडल ने ईदगाह, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगीं सभी बेंचों को भारतीय सेना के रंगों में रंगा है. यह पहल युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा जागने और सैनिकों के त्याग को सम्मान देने के लिए की गई है.
इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, मानिकपुर, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, हाथरस जंक्शन, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शिकोहाबाद, अलीगढ़, दादरी, खुर्जा जंक्शन, सूबेदारगंज, कानपुर अनवरगंज, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, शंकरगढ़ आदि रेलवे स्टेशनों पर भी सभी बेंचें वीरों की गाथा को समर्पित रहेंगी.
प्रयागराज मंडल के 151, झांसी मंडल के 159 और आगरा मंडल के 101 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगीं बेंचों को फौजी रंग में रंगा जाएगा. एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह पहल भारतीय सेना के पराक्रम, साहस और सर्वोच्च बलिदान को समर्पित एक विनम्र नमन है. आगरा मंडल से इसकी शुरूआत की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



