MP: जबलपुर में रिटायर्ड कस्टम कमिश्नर कहकर 15 लाख रुपए हड़पे, आर्मी में माल सप्लाई करने का लाइसेंस दिलाने दिया झांसा

MP: जबलपुर में रिटायर्ड कस्टम कमिश्नर कहकर 15 लाख रुपए हड़पे, आर्मी में माल सप्लाई करने का लाइसेंस दिलाने दिया झांसा

प्रेषित समय :15:09:15 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर में रहने वाले अभय असाटी को राजनसिंह नामक व्यक्ति ने स्वयं को रिटायर्ड कस्टम कमिश्रर बताते हुए 15 लाख रुपए हड़प लिए. राजन सिंह ने आर्मी में माल सप्लाई करने का लाइसेंस दिलाने के झांसा देकर धोखाधड़ी की है. पुलिस ने अभय असाटी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवाजी वार्ड पनागर निवासी अभय असाटी उम्र 51 वर्ष आरटीओ में बीमा एजेन्ट का काम करते  है, उनका कार्यालय मेन रोड पनागर मे कमानिया गेट के पास है. करीब 5 वर्ष पहले  ग्वारीघाट आश्रम में अभय की मुलाकात राजन सिंह निवासी रहेजा रेसीडेंसी गोरेगांव मुम्बई स्थाई पता ग्राम बख्तरी जिला जैानपुर उत्तरप्रदेशं से हुई थी. इस दौरान राजनसिंह ने स्वंय को रिटायर्ड अधिकारी कस्टम कमिश्नर बताया था. परिचय होने के बाद अभय की राजनसिंह से बातचीत होने लगी. राजनसिंह का जबलपुर आना जाना होने लगा. मुलाकात के दौरान राजन सिंह ने अभय से कहा कि मेरे संबंध आर्मी में वरिष्ठ अधिकारियों से हैं.

जिनसे बोलकर आर्मी में सामान सप्लाइ करने का लायसेंस दिलवा देगें. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की फीस देना होगी. राजनसिंह के बहने पर अभय असाटी ने 3 लाख 50 हजार रूपये है राजन सिंह द्वारा बताए गए स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते मे डलवा दिए. कुछ दिन बाद राजन सिंह ने यह कहते हुए और रुपयों मांगे कि इतने में काम नहीं हो पाएगा. भरोसे में आकर अभय ने राजनसिंह व उसकी बेटी के एकाउंट में रुपए भेज दिए. इस तरह राजनसिंह ने करीब 15 लाख रुपए अपने एकाउंट में डलवा लिए. इसके बाद से जुलाई 2024 से राजन सिंह तथा राजन सिंह के परिवार के मोबाइल नम्बर बंद कर दिए. इसके बाद से अभय ने राजनसिंह से संपर्क करने के प्रयास किए लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस ने अभय असाटी की रिपोर्ट पर धारा 318 (4) बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-