MP : जबलपुर में आकर चोरी की वारदात कर रहे थे नासिक के शातिर चोर, लक्जरी कार से घूम-घूम कर करते रहे रैकी..!

MP : जबलपुर में आकर चोरी की वारदात कर रहे थे नासिक के शातिर चोर, लक्जरी कार से घूम-घूम कर करते रहे रैकी..!

प्रेषित समय :17:08:55 PM / Mon, May 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। महाराष्ट्र के नासिक से आकर जबलपुर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने सूपाताल गढ़ा स्थित होटल मारुति मंडपम से पकड़ा है। शातिर बदमाश होटल में रुककर शहर में घूम-घूम कर चोरी की वारदात कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल सहित एक लक्जरी कार भी बरामद की है। इस कार से ही आरोपियों द्वारा जाकर चोरी की जाती रही। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि शहर में कहां कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

  बताया गया है कि मेहता पेट्रोल पम्प यादव कालोनी के पीछे रहने वाला परिवार घर में ताला डालकर कहीं चला गया था। इस दौरान चोरों ने कटर से ताला काटकर घर के अंदर से भगवान की मूर्ति, सीसीटीवी की डीवीआर सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान मकान मालिक पहुंच गए तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद चोरों ने गोराबाजार में 15 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम चोरों की तलाश में जुटी रही, इस दौरान खबर मिली कि आरोपी सूपाताल गढ़ा स्थित होटल मारुति मंडपम में रुके है। क्राइम ब्रांच की  टीम ने होटल के कमरे में दबिश दी तो दोनों आरोपी सो रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो अपना नाम ऋषिकेश मधुकर निवासी नासिक व रोहन संजय भोले निवासी नासिक बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्क्वाडा कार बरामद की है, जिसमें बैठकर चोरी की वारदात करने जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो गुजरात पासिंग की दो नम्बर प्लेट मिली है वे भी फर्जी है। इसके अलावा करीब 92.5 ग्राम सोना, चांदी 325 ग्राम, 1 कारवां रेडियो, एक सीपी प्लस कंपनी का डीवीआर, सात मोबाइल फोन, एक नग लोहे का ब्रांडेड कटर, एक स्टील की रॉड, चार नग लोहे की पेंचकस, दो ब्रीफ केस सहित अन्य चीजें बरामद की गई हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिन में कार से घूम-घूम कर रैकी करते थे। इसके बाद रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से तिलहरी छग्गर फार्म में सुभानसिंह व यादव कालोनी में आशीष मिश्रा के घर में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपियों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के एसआई चंद्रकात झा, एएसआई धनन्जय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र, आरक्षक राजेश मातरे व राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-