पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित बरगी डैम में डूबा युवक शहाबुद्दीन अभी भी लापता है। शहाबुद््दीन बीती शाम अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बरगी डैम गया था। जहां पर नहाते वक्त गहराई में जाकर डूब गया। युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है।
खबर है कि अमखेरा गोहलपुर में रहने वाला शहाबुद्दीन अपने दोस्त गुलाम बारिस, समीर मंसूरी, मुहम्मद हुसैन व अन्य साथियों के साथ रविवार दोपहर मोटर साइकल से डैम पहुंचा था। जहां पर गुलाम, समीर व मुहम्मद जब किनारे बैठे थे। वहीं शहाबुद्दीन दो अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए चले गए। इस दौरान दोस्तों ने फोटो भी उतारे। नहाते नहाते शहाबुद्दीन गहराई में जाकर डूबने लगा, दोस्तों ने देखा तो बचाने की कोशिश की लेकिन शहाबुद्दीन देखते ही देखते गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। शहाबुद्दीन को देखकर साथी युवक घबरा गए, उन्होने अपने मिलकर तलाश की, पुलिस को सूचना दी। मौक ेपर पहुंची पुलिस ने गोताखोर दल की मदद से तलाश कराई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह से फिर एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक की तलाश शुरु कर दी, अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। युवक शहाबुद्दीन के डूबकर लापता होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार व दोस्त पहुंच गए थे। उनकी आंखे भी पानी के बीच शहाबुद्दीन को तलाश रही थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शहाबुद्दीन बेल्डिंग का काम करता रहा, परिवार में माता, पिता, पत्नी, दो बच्चे व एक बहन है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




