MP: दमोह में 12 वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, तीन विषय में सप्लीमेंट्री आने से थी दुखी..!

MP: दमोह में 12 वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, तीन विषय में सप्लीमेंट्री आने से थी दुखी..!

प्रेषित समय :20:27:12 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम घुराटा में 12 वीं कक्षा की छात्रा साधना ने खेत में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. साधना कक्षा 12वीं में आर्ट्स की छात्रा थी, वह तीन विषयों में सप्लीमेंट्री आने से दुखी थी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार साधना उम्र 17 वर्ष  का 12 वीं परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें उसने तीन विषयों में सप्लीमेंट्री आई. इसके बाद से ही साधना दुखी थी. परिजनों ने साधना को समझाया लेकिन वह रिजल्ट आने के बाद ही परेशान रही. आज दोपहर के वक्त वह खेत में बने कमरे में पहुंची और फांसी लगा ली. इस दौरान मंदिर से लौट रहे भाई ने देखा तो तत्काल फंदा काटकर गंभीर हालत में बटियागढ़ अस्पताल ले गया.

जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद साधना को मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में पिता नारायण सिंह ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद से साधना गुमसुम रहने लगी थी. परिवार ने उसे समझाया और सप्लीमेंट्री की तैयारी करने को कहा. किसी ने उसे डांटा भी नहीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-