एमपी के कुछ जिलों में आंधी-बारिश, 21 जिलों में हवाओं के साथ पानी गिरने अलर्ट, छिंदवाड़ा-बैतूल में गिरेगे ओले, चार दिन रहेगा ऐसा मौसम

एमपी के कुछ जिलों में आंधी-बारिश, 21 जिलों में हवाओं के साथ पानी गिरने अलर्ट

प्रेषित समय :17:12:48 PM / Sat, May 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में आज दोपहर बाद सिंगरौली व विदिशा के सिरोंज में आंधी चली. बैतूल में करीब आधा घंटा तक पानी गिरा, इसके अलावा छतरपुर में भी करीब 10 मिनट तक बारिश हुई है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ घंटे में बैतूल व छिंदवाड़ा में ओले गिर सकते हैं. इस दौरान तेज आंधी भी चलेगी.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जबलपुर,  छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मुरैना, गुना, दतिया, ग्वालियर, बड़वानी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, पन्ना, सतना, विदिशा, दमोह व सागर में आकाशीय बिजली के साथ साथ आंधी चलने की संभावना है. अगले 4 दिन यानी 20 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. कहीं आंधी-बारिश होगी तो कई जिलों में लू चलने का भी अलर्ट है. रीवा, मऊगंज व उमरिया में रातें गर्म रहेंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन व एक टर्फ की एक्टिविटी है.

जिसके चलते बारिश व आंधी चल रही है. बारिश के साथ गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा. इस समय गर्मी के तेवर भी देखने को मिल रहे है, आंधी-बारिश के बीच तापमान में कमी नहीं आई है, प्रदेश में छतरपुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां के खजुराहों में तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया. ग्वालियर व नौगांव में भी 45 डिग्री दर्ज किया गया. इस सीजन में पहली बार तापमान इतना पहुंचा. इसी तरह सतना में 44.1 डिग्री, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़ में 44 डिग्री, रीवा में 43.6 डिग्री, सीधी में 42.4 डिग्री, दमोह में 41.5 डिग्री, उमरिया में 40.5 डिग्री, सागर में 40.2 डिग्री व रायसेन में 40 डिग्री रहा.

प्रदेश के 5 बड़े शहरों में जबलपुर सबसे ज्यादा गर्म-

एमपी के पांच बड़े शहरों की बात की जाए तो ग्वालियर के बाद जबलपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां पर तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 36.9 डिग्री व उज्जैन में 39 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार डिंडौरी, सिवनी, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंडला, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, धार, खरगोन सहित कई जिलों में मौसम बदला रहा. यहां आंधी व बादल छाए रहे.

इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी-

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मई के महीने में ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी व विदिशा जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने का अनुमान है. इनमें ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ मालवा-निमाड़ के कुछ शहरों में भी तेज गर्मी रहेगी. छतरपुर के खजुराहो व नौगांव, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में 45 डिग्री तक तापमान रहने की संभावना-

ऐसा कहा जा रहा है कि एमपी के भोपाल, इंदौर, जबलपुर व उज्जैन में पारा 44 से 45 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा में ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी. यहां पारा 46-47 डिग्री के बीच पहुंचने का अनुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-