MP: सीएम ने कहा ये देश महान है, यहां आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री है, गाय वाला आपके सामने बोल रहा है, UPSC में चयनित MP के केंडिडेटस का सम्मान

MP: सीएम ने कहा ये देश महान है, यहां आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री है

प्रेषित समय :19:23:36 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण मध्यप्रदेश के 60 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कुल 60 प्रतिभागियों में से 15 युवतियां हैं.  इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा देश महान है यहां एक चाय वाला प्रधानमंत्री है और गाय वाला आपके सामने बोल रहा है. इस मौके पर सीएम के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

CM डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि अंग्रेजों के भारत में जब पाकिस्तान, बंगलादेश, भूटान सहित अन्य देश एक होते थे. उस समय ICS होती थी. उस एग्जाम में अंग्रेजों को घमंड था कि हम बहुत महान हैं. हमारे खून में विशेष गुण हैं. वो भूल गए थे कि यह सत्ता सुख, राज्य व अधिकार इससे आगे भी और कुछ है. उस दौर में ICS के  वो एग्जाम नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने 23 साल में पास की थी. उन्होंने एग्जाम के रिजल्ट में टॉप सूची में आने के बाद उस नौकरी को लात मार दी थी. इस अवसर पर CM ने ई-ज्ञान सेतु का शुभारंभ किया. इसके जरिए यू-ट्यूब व अन्य प्लेटफार्म पर बच्चों को स्टडी मटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें ऑनलाइन कोर्स, वीडियो ट्यूटोरियल व अन्य सामग्री शामिल है. ई-ज्ञान सेतु पर मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग व बिजनेस से जुड़े स्टडी मटेरियल उपलब्ध होंगे.

इसके लिए भोपाल व इंदौर सहित प्रदेश के 10 जिलों में डिजिटल स्टूडियो तैयार किए गए हैं. CM डॉ मोहन यादव ने कहा कि UPSC में आज तक के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं. मुझे बताया गया कि इस बार बच्चों की संख्या इतनी बढ़ गई कि मंच छोटा पड़ गया. मेरी तो कामना है कि प्रदेश से इतने प्रतिभागी हो कि मंच के आगे की जगह भी कम पड़ जाए. अधिकांश सरकारी स्कूलों से निकलने वाले बच्चे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. सरकारी स्कूल, सरकारी कॉलेज अभावों की उस पराकाष्ठा के बीच से निकले हैं. हमारे यहां तो लक्ष्मी का महत्व यदि किसी वनस्पती में है तो कमल में है और कमल तो कीचड़ में ही खिलते हैं. गौरतलब है कि ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है.

इससे पहले आयुषी ने 2023 में 97वीं व 2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी. आयुषी का जन्म ग्वालियर में हुआ है. माता-पिता दोनों LIC में काम करते थे. जब वे 5वीं क्लास में थीं, उनके पिता का निधन हो गया था. स्कूली पढ़ाई के बाद IIT की तैयारी के लिए वो दिल्ली आ गईं. यहां मैकेंजी एंड कंपनी में काम किया. 2022 में जॉब क्विट करके UPSC व CSE की प्रिपरेशन शुरू की. ग्वालियर के ही माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है. साल 2019 में उन्होंने CA में टॉप रैंक हासिल की थी.

उनके पिता राकेश अग्रवाल चाय व्यवसायी हैं. वहीं रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली है. रोमिल सहकारिता विभाग के जॉइंट कमिश्नर केके द्विवेदी के बेटे हैं. पिछले साल इनका सिलेक्शन ऑल इंडिया रेलवे सर्विस में हुआ था. इसी तरह मंदसौर जिले के गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने 28वीं रैंक हासिल की है. खास बात ये कि ऋ षभ ने बिना कोचिंग के ही ये मुकाम पाया है. यूपीएससी क्लियर करने वाले 31 प्रतिभागी ऐसे हैं जिनकी एजुकेशन सरकारी संस्थान से हुई है. इनमें यतीश अग्रवाल ने संस्कृत विषय से पढ़ाई की है. वहीं चंदेरी के विवेक भी हिंदी मीडियम से पढ़े हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-