अनिल मिश्र, पटना.
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, मोहम्मद समद, साधु शरण सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह आदि ने कहा कि हाथ रिक्शा की जगह सम्पूर्ण गया के घर, घर, गली- गली, सहित सभी प्रमुख सड़कों पर 24 घंटे चलने वाले आमजनों का लाइफ लाइन ई रिक्सा टोटो से स्टेशन, चौक, सिकडीया मोड़, पंचायती अखाड़ा, मुफस्सिल मोड़, मगध मेडिकल सहित शहर के दर्जनों जगह से 100 से 150 रुपया प्रतिदिन ठेकेदारी लेने से ई रिक्सा चालकों में भारी आक्रोश है, साथ ही साथ उनके कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा ठेकेदारी में ही चाला जाता है, जबकि इन ठेकेदारी स्थानों पर कोई भी ना तो जन सुविधाएं उपलब्ध है, नाही ई रिक्शा लगाने तथा खडा करने का कोई जगह है.
नेताओं ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में ई रिक्शा से किसी प्रकार की कोई भी ठेकेदारी नहीं लिया जाता है, जिसके बाद से गया के भी ई रिक्शा चालकों में ये आशा की किरण जगी है कि यहां भी ठेकेदारी लेना बंद होगा, परंतु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
इन नेताओं ने कहा कि आज गया जिला के हज़ारों, हज़ार ई रिक्शा चालकों के स्ट्राइक से आम जन जीवन प्रभावित है, लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने- जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
नेताओं ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा गया नगर निगम से अविलंब ई रिक्शा टोटो से नित्य दिन वसूले जा रहे सैकड़ों रुपये ठेकेदारी बंद कराने की मांग दोहराई है .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-