MP: जबलपुर का गढ़ा क्षेत्र गोलियों की आवाज से दहला, बीच सड़क पर जन्मदिन का केक काटा, फायरिंग की..!

MP: जबलपुर का गढ़ा क्षेत्र गोलियों की आवाज से दहला

प्रेषित समय :18:15:46 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित छोटा जैन मंदिर के सामने बीच सड़क पर जन्मदिन का केक काटकर जमकर आतिशबाजी की गई. इस दौरान फायरिंग भी की गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. थाना से चंद कदम की दूरी पर किए गए हर्ष फायर की खबर पुलिस को तीन दिन बाद लगी है. पुलिस अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा इसके बाद अब कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है.

खबर है कि सिद्धनगर में रहने वाले युवक का जन्मदिन रहा, जिसके चलते छोटा जैन गढ़ा में सड़क पर टेंट लगाया गया. यहां पर रात के वक्त युवक ने केक काटा, इसके बाद युवकों ने डांस शुरु कर दिया. डांस करते करते ही आतिशबाजी की गई, वही एक युवक ने रायफल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी. एक के बाद एक गोलियां चलाई गई, आतिशबाजी के बीच गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए.

तीन दिन पहले हुए घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ, इसके बाद पुलिस को थाना से चंद कदम दूर हुए घटनाक्रम की जानकारी लगी. इसके बाद अब द्वारा मामले में कार्यवाही की बात की जा रही है. एएसपी स्तर के अधिकारी का कहना है कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद गढ़ा थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त कराया जा सकता है. यदि बंदूक अवैध पाई गई तो आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-