MP: ईको वेन पलटने से 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल, चौक कार्यक्रम से लौट रहे थे परिजन..!

MP: ईको वेन पलटने से 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल

प्रेषित समय :18:36:51 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित खमतरा गांव के समीप तेज गति से जा रही ईको वेन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं सात लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए ढीमरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर लिया.

पुलिस अधिकारियों के खमतरा गांव में रहने वाले परिवार के सदस्य ढीमरखेड़ा में रिश्तेदारी में आयोजित चौक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव के लिए रवाना हुए. कार चालक जब विलायतकला से स्लीमनाबाद की ओर बढ़ रहा था. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और  कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

कार पलटते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने खून से लथपथ घायलों को कार से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. कार के पलटने से शिवानी बर्मन उम्र 35 वर्ष,  फूलबाई बर्मन 30 वर्ष व रानी बर्मन 50 वर्ष की मौत हो गई. वहीं सात लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए ढीमरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-