कटनी. पमरे के कटनी रेलवे जंक्शन पर रविवार 4 मई की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. राउरकेला निवासी युवक अमर कुमार चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें उसका एक पैर कट गया और पीठ में गंभीर चोटें आईं.
जानकारी के अनुसार, अमर कुमार अपनी बहन से मिलने कटनी आया हुआ था. रविवार सुबह करीब 10 बजे वह मिर्जापुर जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचा, लेकिन गलती से किसी और ट्रेन में सवार हो गया. जब उसने अपनी गलती का अहसास किया तो चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पटरी पर जा गिरा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा जबलपुर-रीवा इंटरसिटी ट्रेन के समय हुआ. युवक को पटरी पर गिरता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों को सूचना दी. जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बाहर निकाला और एंबुलेंस से कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




