तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा : सरकारी बस और टेम्पो वैन में हुई टक्कर, 5 की मौत

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा : सरकारी बस और टेम्पो वैन में हुई टक्कर, 5 की मौत

प्रेषित समय :12:21:48 PM / Thu, May 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

तिरुचिरापल्ली. तमिलनाडु में तजावुर-तिरुचिरापल्ली नेशनल हाईवे पर सेंगकिप्पटी ब्रिज के पास एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोगों की जान चली गई. इस घटना की जानकारी तजावुर की जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यन ने दी.

इससे पहले, 20 मई को शिवगंगा जिले में एक अन्य दर्दनाक हादसे में भी 5 श्रमिकों की मौत हो गई थी. यह हादसा एसएस कोट्टई के पास मलकोट्टई में स्थित मेगा ब्लू मेटल नामक एक पत्थर की खदान में हुआ, जहां एक श्रमिक रॉकस्लाइड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि श्री स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-